नई दिल्ली। जब कभी भी हिंदुस्तान के किसी सूबे में चुनावी दंगल का आयोजन किया जाता है, तो यह सुनिश्चित किया जाता है कि होने जा रहा चुनाव, पूरी तरह से हिंसामुक्त, अपराधमुक्त और निष्पक्ष रहे और इसके लिए तमाम तरह के पैमाने भी निर्धारित किए जाते हैं, लेकिन समाज में मौजूद कुछ शरारती तत्वों की सक्रियता इस कदर चरम पर पहुंच जाती है कि वे इन तमाम पैमानों को धराशायी करते हुए चुनावी दंगल को खूनी दंगल में तब्दील कर देते हैं। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहें होंगे कि अभी तो वैसे ही उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है और आप इस तरह की भूमिका रचाने में मशगूल हो गएं हैं, तो कहीं इसका मतलब यह तो नहीं है कि फिर कहीं किसी चुनावी सूबे में हिंसा की खबरें सियासी गलियारों में चर्चा का विषय तो नहीं बन गई है, तो हम आपको बताते चलें कि इस बार हिंसा की नहीं, बल्कि हत्या की खबर चुनावी सूबे से सामने आई है, वो भी सूबा उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस से।
UP Election: वोटिंग के दौरान BJP कार्यकर्ता की हत्या, पोलिंग बूथ के पास मिली लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
