पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल की हुई मुलाकात।
कमलेश लहोतरे बिलासपुर
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पदोन्नति में आरक्षण के एक एक बिंदुओं को बारीकी के साथ रखा।
महामहिम राज्यपाल महोदय ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को बहुत गंभीरता के साथ सुना और इसके लिए पूरी विस्तृत जानकारी लिखित में प्रस्तुत करने कहा और मामले के निराकरण के लिए विभागीय सचिव को तलब करने की बात कही।
चर्चा के प्रमुख बिंदु के रूप में पदोन्नति में आरक्षण, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय में भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण, रविशंकर विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया व डिमोशन पर चर्चा,
बस्तर बेमेतरा और बिलासपुर में हुए 2017 की पदोन्नति
स्थानांतरण पर वरिष्ठता पर प्रभाव सहित हाईकोर्ट में लंबित लगभग एक लाख पदोन्नति पर हो रहे असर पर चर्चा, बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर चर्चा के साथ ही *गिरौदपुरी में बाबा गुरु घासीदास जी के मेले* में होने वाले मेला में आने के लिए महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया गया।
हाईकोर्ट में पदोन्नति में आरक्षण मामले के समाधान के लिए नियमित सुनवाई हेतु महाधिवक्ता एवं जिम्मेदार ओहदेदार व्यक्तियों से चर्चा।
महामहिम राज्यपाल महोदया ने सभी बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों सहित पिंगुआ कमेटी से चर्चा उपरांत पुनः प्रतिनिधिमंडल से बैठक कर समाधान निकालने का पूर्ण आश्वासन दिया गया।
उक्त सभी बिंदुओं पर प्रतिनिधिमंडल को महामहिम राज्यपाल महोदया ने 1 घंटे से ऊपर का समय दिया जिसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राज्यपाल महोदय का आभार प्रकट किया।
*प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख से सुभाष पर्ते सर्व आदिवासी समाज प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाव एवं संयोजक आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा ,सुरेश दिवाकर मुख्य संयोजक आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा, कृष्ण कुमार नवरंग अध्यक्ष गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन, डॉ लक्ष्मण भारती अध्यक्ष अजाक्स एवं संयोजक, जितेंद्र पाटले संयोजक ,राधेश्याम टंडन संयोजक संघर्ष मोर्चा , मोहन बंजारे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज एवं संयोजक संयुक्त मोर्चा प्रमोद नवरत्न क्रांतिकारी युग,नरेंद्र जांगड़े संयोजक,दिनेश घोषले संयोजक, अनु जाति शासकीय सेवक संघ से विनोद जी एवं कोमरे जी शामिल हुए।
*उक्त आशय की जानकारी आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ के मुख्य संयोजक सुरेश कुमार दिवाकर ने दी।*