प्रांतीय वॉच

नगरपालिका की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल सरकारी फंड के दुरुपयोग का आरोप

Share this

(बचेली वॉच ब्यूरो) संदीप दिक्षित l नगरपालिका बचेली को सरकारी फंड का दुरुपयोग करने की आदत सी हो गई है । दो दिनों पूर्व ही बिना निविदा के किये दर्जनों निर्माण कार्य के महीनों बाद निविदा आमंत्रित करने की नौटंकी का खुलासा होने के बाद सीएमओ को आनन फानन में निविदा प्राक्रिया को निरस्त करना पड़ा है । वही अगली सुबह फिर से पालिका का एक और कारनामा सामने आ गया । दरअसल शनिवार को चुने हुए जनप्रतिनिधि नगरपालिका अमला के साथ पालिका अध्यक्ष के वार्ड क्रमांक 10 के एक गली में कांक्रीट सड़क का भूमि पूजन करने पहुंचे जहां पहले से ही डामरीकृत सड़क मौजूद है वार्ड के कुछ लोगो ने इस पर विरोध दर्ज कराया । मामले में पूछताछ करने पर पता चला कि वार्ड क्रमांक 05 में एक वर्ष पूर्व प्रस्तावित 24 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क को स्थल परिवर्तन कर वार्ड 10 में करने का प्रस्ताव बनाया गया जहां पहले से डामर रोड अच्छी हालत में है । जबकी यहां कई ऐसे वार्ड है जहां कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जाना है। अथवा बने हुए सड़क पूरी तरह लुप्त हो चूके है । सवाल उठना लाजमी है कि क्यों डामर की हुई सड़क को खोदकर कांक्रीट सड़क बनाने की आवश्यकता पड़ गई।।भूमि पूजन में पहुंची पालिका अध्यक्ष पूजा साव का कहना है कि वार्ड 05 में पट्टे की जमीन के स्वामी द्वारा निर्माण की अनुमति नही दी गई वार्ड वासियों की मांग पर स्थल परिवर्तन किया गया और चूंकि गली बहुत संकरा है इसलिए डामरीकरण नही हो सकता ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *