दन्तेवाड़ा : जिले के कुआकोंडा ब्लॉक के बुरगुम के जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर फोर्स को रवाना किया गया था। अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम के जंगल में जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और नक्सलियों का मोह तोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली मारा गया वहीं कई नक्सलियों के घायल होने की दावा भी पुलिस कर रही है। पुलिस ने मारे गये नक्सली का नाम अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी रूप में पुष्टि की है जिसके खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं। और इस पर पांच लाख का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सली के पास से एक देशी कट्टा, टिफ़िन बम समेत अन्य सामान बरामद किया है। दंतेवाड़ा में लगातार पुलिस के द्वारा नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है।
मुठभेड़ में मारा गया पांच लाख का इनामी नक्सली…पिस्टल, सहित टिफिन बम बरामद

