तापस सन्याल भिलाई/ प्रदेश के गृहमंत्री व दुर्गग्रामीण विधानसभा के विधायक ताम्रध्वज साहू ने दुर्गग्रामीण विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस की ली बैठक ।
जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश में चल रहे कांग्रेस की सदस्यता अभियान की चर्चा की गई साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा जिसमें मंत्री सभी के सवालों का निराकरण कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही । बैठक में विधयाक के द्वारा कराए गए विगत 3 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र दुर्गग्रामीण में हुए विकास कार्यों की समीक्षा किया गया साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सुझाव लिया गया ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार देश की जनता को झूठे विकास कार्यों के बारे में बताकर देश की जनता को बरगला रही है। जिसको लेकर कांग्रेस की सदस्यता अभियान शुरू किया गया इसमें हमारे कांग्रेस की विकास कार्यों का बताया जाए माध्यम से देश में एक नया आयाम स्थापित किया जाएगा।आगे संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता मेरा परिवार है और जन सेवा मेरी पहचान है।आप सभी कार्यकर्ताओं की मजबूत और संगठित टीम ने मुझे विधायक बनाया इसीलिए जनता को अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़ता है। आज केवल तीन वर्षों में दुर्गग्रामीण विधानसभा में सड़क,पुल – पुलिया ,ब्रिज, पानी बिजली को लेकर क्षेत्र में सैकड़ों कार्य हुए हैं। विधायक साहू ने अपने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता अनुशासन प्रिय जनता और जनता के सच्चे सेवक है। आप सभी को इस सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और हमारे विधानसभा क्षेत्र सहित दुर्गग्रामीण विधानसभा में अधिक से अधिक को कांग्रेस की सदस्यता दिलवानी है। मंत्री ने सभी से एक आग्रह किया मेरे दुर्गग्रामीण विधानसभा में एक पारिवारिक रिश्ता बनना चाहता हूँ जिसमे आप सभी का सहयोग चाहिये । उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब में युवाओ को सदस्यता बनाने की बात जिसमें छत्तीसगढ़ संस्कृति लोक परम्परा ,खेल को उजागर करना ,गौठान से जुड़ी फ़ायदा को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने डिजिटल सदस्यता अभियान की उपयोगिता और आने वाले समय की जरूरत बताया। इससे न केवल कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी जिससे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को नया आयाम मिलेगा।
उन्होंने डिजिटल सदस्यता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेन्द्र यादव,पूर्व सभापति केशव बंटी हरमुख, रिसाली नगर निगम के महापौर शशि सिन्हा,कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,जनपद उपाध्यक्ष झमित गयाकवाड़,भीषम हिरवानी, उतई नगर अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी,उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ,मोहन हरमुख, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव,डॉ पिलेश्वर साहू,जामवंत ग़जपाल, सहित दुर्ग ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कार्यकता,युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सहित सरपँच गण बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का आभर पूर्व जिला पंचायत सभापति केशव बंटी हरमुख व कार्यक्रम का संचालन खिलेंद्र यादव ने किया।
दुर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक : कांग्रेस
