प्रांतीय वॉच

श्रीराम जन्मोत्सव समिति जिला भिलाई की बैठक आज सेक्टर- 9 बंगले में आहूत की गई

Share this

तापस सन्याल/ भिलाईनगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति जिला भिलाई की बैठक आज रविवार को सेक्टर- 9 बंगले में आहूत की गई। जिसमें प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष रमेश माने, प्रदेश महामंत्री बुद्धन ठाकुर, कोर ग्रुप के सदस्य तेजबहादुर सिंह, एन्जन लाल चन्द्राकर, के.के.तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्र भगत, मुख्य शाखा के जिला अध्यक्ष सेवक राम साहू, युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय की उपस्थिति थे। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि पिछले 2 वर्षो से इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण श्रीराम नवमी का कार्यक्रम नहीं किया गया था परन्तु इस वर्ष समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष 10 अप्रैल दिन रविवार को होने वाले राम नवमी का कार्यक्रम भव्य रूप से किया जायेगा।
बैठक में आयोजन को व्यापक रूप देने  के लिए प्रखण्ड स्तर से मन्दिर समिति तक की बैठक का आयोजन करने हेतु सभी दस प्रखण्डो के अध्यक्ष एवं महामंत्रीयों का बैठक कर सामाजिक एवं धार्मिक संगठन को राम नवमी की विशाल भव्य यात्रा में आमंत्रण कर जोड़ने को निर्देशित किया गया तथा जिसमें बैठकों की तारीख एवं दिन निश्चित किया गया। जिसमें 22 फरवरी को पूर्व प्रखण्ड, 25 फरवरी को पश्चिम, वैशालीनगर एवं केम्प प्रखण्ड, 26 फरवरी को रिसाली प्रखण्ड, 27 फरवरी को कुम्हारी, भिलाई तीन चरोदा, खुर्सीपार एवं सुपेला में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बसंत प्रधान, मदन सेन, जोगिन्दर शर्मा, दीपक मिश्रा, विनोद सिंह, रविन्द्र सिंह चौहान, जयशंकर चौधरी, के.एल. श्रीवास्तव, गुरूनाम सिंह, रवि प्रकाश पाण्डेय, गणेश साहू, कामिल राबर्ट, अशोक यादव, राजकुमार साव, गुलाब सिंह परमार, मेवालाल यादव, निखलेश शुक्ला, पियूष मिश्रा, शिव बघेल, संतोष मौर्या, उमेश तिवारी, पिंकू तिवारी, रविन्द्र राउल, तिलक राज यादव,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *