रायपुर वॉच

मराठा समाज ने सादगीपूर्ण मनाया छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

Share this

रायपुर। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मराठा युवा समाज ने वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती सादगीपूर्ण समारोह में मनाया। टिकरापारा स्थित शिवाजी पार्क में दीप प्रज्वलन के बाद युवा बाइक से चार किलोमीटर दूर तात्यापारा स्थित कांस्य प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मराठा समाज, कुनबी समाज एवं नगर निगम के संस्कृति विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मराठा युवा समाज के अध्यक्ष नीरज इंगले ने बताया कि मराठा युवा समाज के नेतृत्व में टिकरापारा स्थित शिवाजी पार्क चौक पर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद युवा बाइक से लगभग चार किलोमीटर दूर तात्यापारा स्थित कांस्य प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और उनकी प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया। हर साल निकलने वाली शोभायात्रा में वीर शिवाजी महाराज की वेशभूषा में युवा घोड़े पर सवार होकर निकलते थे, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा कोरोना के मामले को देखते हुए जा गाइड लाइन तय किया गया है उसका पूरा करते हुए सादगीपूर्ण उनकी रुप से उनकी जयंती मनाई गई। वीर शिवाजी की तरह ही प्रत्येक युवा को अपने देश को आन, बान, शान बनाए रखने के लिए जीना चाहिए। समय आने पर यदि देश की रक्षा के लिए जान न्यौछावर करनी पड़े तो भी पीछे नहीं हटना चाहिए।
छत्तीसगढ़ कुनबी महासंगठन के सचिव अमित डोये ने बताया कि राजधानी के मरीन ड्राइव से 20 फरवरी को बाइक रैली निकाली निकाली। विधायक विकास उपाध्याय रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। समाज ने निर्णय लिया है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पालिथिन का उपयोग नहीं करेंगे। घर-घर में कपड़े के थैले बांटेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *