(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा- थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी केशव शरण वैष्णव पिता मनहरण दास वैष्णव एवं मनहरण दास वैष्णव पिता स्व० झुमुक दास वैष्णव उम्र 73 साल सा० वार्ड क० 17 तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ०म० के निवासी है। प्रार्थी मनहरण दास वैष्णव का खाता क्रमांक 100023673990 इंडसइंड बैंक शाखा तिल्दा में है जिसके नाम से एटीएम बना हुआ है किन्तु प्रार्थी खाता धारक को एटीएम उपयोग करने नहीं आता है। बैंक के सहायक मैनेजर आरोपिया सुष्मिता त्रिपाठी के द्वारा यह संज्ञान रखते हुये कि खाता धारक सेवानिवृत्त वृद्ध व्यक्ति है जिसे एटीएम उपयोग करने नहीं आता उससे आर्थिक लाभ लेने के आशय से जान बूझकर खाता धारक के एटीएम को बिना उसकी सहमति के अपने पास रखकर दिनांक 05.08.2018 एवं दिनांक 25.08.2018 को कार्ड स्वाईप कर ट्रांजेक्शन कर क्रमशः 1367 / रू. 147/ रु को गलत तरीके से खर्च कर दुरूपयोग किया गया है इसी प्रकार खाता धारक की बिना अनुमति के एटीएम कार्ड के माध्यम से दिनांक 29.09.2018 को 40.000/ रु नगद आहरण कर खाताधारक को न देकर खाताधारक के साथ छलपूर्वक धोखाधडी किया गया है। इंडसईड बैंक शाखा तिल्दा के मैनेजर सुनील कुमार देवांगन, डिप्टी ब्रांच मैनेजर प्रताप कुमार दास, रिजनल हेड बृजेश तिवारी एवं ब्रांच मॉनिटरिंग यूनिट विजय आहूजा के द्वारा आरोपिया सुष्मिता त्रिपाठी का बचाव करते हुये उसके खिलाफ कोई त्वरित कार्यवाही नहीं किये उन्होंने बैंक की छवी को बचाने का प्रयास करते हुये मामले को दबाने का प्रयास किये है। आरोपिया सुष्मिता त्रिपाठी के द्वारा एक वृद्ध पेंशनधारी खाताधारक को भ्रम में रखकर प्रार्थी की पत्नि व लडकी के भी बीमा पॉलिसिया की गई है खाता धारक प्रार्थी के खाते में पर्याप्त रकम होने के बावजूद संबंधित बीमा कंपनियो को खाता धारक के खाते से बीगा की रकम का पेमेंट भी न कर आरोपिया सुष्मिता त्रिपाठी के द्वारा बैंक एवं बीमा पॉलिसी नियमों की भी अवहेलना की गई है जिसके संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक एवं अधिनस्थ कर्मचारियों के द्वारा आरोपियों के उक्त कृत्यों को जानबूझकर अनदेखा कर आरोपिया का समर्थन करते हुये उसके विरुद्ध कोई भी वैधानिक कार्यवाही नहीं किया गया है। आरोपीगण के द्वारा आरोपिया के साथ मिलकर एक राय होकर अपराधिक कृत्य में संलिप्त होना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में विवेचना के दौरान पतासाजी हेतु पुणे महाराष्ट्र पुलिस स्टाफ गया था जो पतातलाश पर प्रकरण की मुख्य आरोपिया सुष्मिता त्रिपाठी के मिलने पर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय पिंपरी पुणे महाराष्ट्र से ट्रांजिट रिमाण्ड पर थाना तिल्दा नेवरा लाया गया। आज दिनांक 19.फरवरी को आरोपिया को ज्यूडिशियल रिमांड हेतु जेएमएफसी न्यायालय तिल्दा नेवरा पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मोहसिन खान के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल वर्मा, महिला सहायक उप निरीक्षक अमिला नाग, आरक्षक नवीन लहरे के द्वारा किया गया है। उपरोक्त अधिकारी / कर्मचारी के द्वारा आरोपिया को पुणे महाराष्ट्र से पकड़ने में सफलता हासिल की गई है।
इंड्सलैंड बैंक तिल्दा के सहायक बैंक मैनेजर सुष्मिता त्रिपाठी पुणे से गिरफ्तार
