प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ – गृहमंत्री और SP मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते कहने वाला कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

Share this

सार्वजनिक स्थल में गाली गलौच सहित लोक सेवक के कार्य में बाधा उत्पन्न करने सम्बन्धी धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

घटना दिनाँक 15/02/22 की चौकी पिनकॉपार थाना देवरी की है, ग्राम गिधवा में चौकी पिनकापार के पुलिस कर्मी के द्वारा अवैध परिवहन के संदेह में लकड़ी से भरे ट्रक को पूछताछ करने हेतु रोका गया था । जिसमे वाहन मालिक लक्ष्मण साहू के पुत्र ललित साहू द्वारा अश्लील गाली गुप्तार कर शासन एवम पुलिस प्रशासन को सार्वजनिक रूप से धमकी दी गई थी, एवम मौके पर कर्तव्य पर उपस्थित पुलिस के कर्मचारी से धक्का मुक्की की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का आदेश प्राप्त होने उपरांत पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देश पर थाना देवरी में आरोपी ललित साहू के विरुध अपराध क्रमांक 34/22 धारा 294, 186, 353 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी घटना कर घटना दिवस से फरार था घटना दिनाँक के पश्चात से पुलिस तलाश कर रही थी, आज दिनाँक को डोंगरगांव में पुलिस की टीम द्वारा पकड़ा गया एवम एवं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी को पकड़ने में टी आई नवीन बोरकर, उप निरीक्षक अमित तिवारी, उप निरीक्षक शिशिर पांडेय, स उ नि देव कोराम आरक्षक अजय कुमार सिन्हा, साइबर सेल से विवेक साही एवम सन्दीप यादव का विशेष योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *