प्रांतीय वॉच

करोना काल के बाद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये सेंट जेवियर स्कूल सिरगिट्टी ने किया खेल का आयोजन

Share this

 

कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर। सेंट जेवियर स्कूल सिरगिट्टी द्वारा इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 की प्रतियोगिता का आयोजन सीएमडी कॉलेज बिलासपुर में किया गया। जिसके अंतर्गत बिलासपुर के अनेक विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक शैलेश पांडे के द्वारा किया गया। जिसमें उपस्थिति एस.पी. चतुर्वेदी . एस.पटनायक , ए.समन्तरी, बॉबी थॉमस, पुष्पेंद्र साहू रहे हैं।करोना काल के बाद बच्चों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए सेंट जेवियर स्कूल सिरगिट्टी द्वारा यह पहल की गई जिससे छात्र अपनी प्रतिभा को सामने ला सके। सेंट जेवियर स्कूल की प्राचार्या संतोषी डाक्वा ने बताया कि बिलासपुर के 25 स्कूलों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया है जिसमें छात्र काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं । कोरोना काल के बाद यह प्रतियोगिता अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो छात्रों में उत्साह का संचार कर रही है ‌।जो इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में देखने मिल रहा है ।जो उनके बौद्धिक शारीरिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए सहायक हैं।

सेंट जेवियर स्कूल सिरगिट्टी की प्राचार्या संतोषी डाक्वा एवं समस्त स्टाफ इस प्रतियोगिता के संचालन और व्यवस्था में अपना सराहनीय योगदान दे रहे हैं।छात्रों एवं दर्शकों की व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से की गई है। जिससे प्रतियोगिता का संचालन बहुत ही उत्तम रूप से हो रहा है। करोना काल के बाद छात्रों को एक अच्छा अवसर उपलब्ध कराने में सफल रही। सभी छात्र काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से सेंट जेवियर ने एक उत्तम पहल की है, जो सराहनीय है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *