(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा- थाना तिलदा नेवरा से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 17.फरवरी को मुखबीर सूचना पर आरोपी लक्ष्मीनारायण बांधे पिता भागबली बांधे उम्र 55 साल साo ग्राम सिलयारी थाना धरसीवा जिला रायपुर छ0ग0 के कब्जा से घटना स्थल ग्राम कुंदरू स्वागत गेट के पास मोटर सायकल क० सीजी 04 एनसी 9176 में एक सफेद नीले रंग की बोरी में 51 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 5610 / रु एवं मोटर सायकल क० सीजी 04 एनसी 9176 जुमला कीमती 35610 / रूा जप्त कर अप० क० 76 / 22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं दिनांक 18.फरवरी को मुखबीर की सूचना पर आरोपी 1. गोल्डी उर्फ पोंडी सौरा पिता दादू सौंरा उम्र 26 साल 2. साजन सावरा पिता तरेंगिया सांवरा उम्र 42 साल साकिनान हथबंद थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार छ0ग0 के कब्जा से घटना स्थल सिनोधा तालाब के पास मेन रोड पर मोटर सायकल टीवीएस एल.एक्स. 100 क. सीजी 22, यू. – 0845 कीमती 30,000/ रु व प्लास्टिक बोरी में रखा 39 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 4290 / रु को जप्त करने में तिल्दा पुलिस को बड़ी सफलता मिली तीनों आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही मोहसिन खान थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के निर्देशन पर राजेश सिकरवार , साधे सिंह एवं पेट्रोलिंग स्टाफ के द्वारा किया गया है।
- ← 15 साल के भ्रष्टाचार की चर्चा न हो जाये इसलिये किसी नेताओं को बस्तर नहीं ले जा रही – सुशील आनंद शुक्ला
- पर्यावरण प्रदूषण,जलवायु परिवर्तन, वातावरण में रसायनों की बढ़ोतरी से विलुप्त होने के कगार में हैं कीट पतंगे →