प्रांतीय वॉच

नवागढ़ विधानसभा को मिला 88 लाख के विकास कार्यों की सौगात

Share this

 

संजय महिलांग/ नवागढ़। संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरूदयाल बंजारे के प्रयासों से नवागढ़ विधानसभा में लाखों के विकास कार्यों की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन से मिली है। क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों हेतु 88 लाख 60 हजार रूपये की सौगात मिली है।विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति हुई है। जिसमें ग्राम पंचायत गंगापुर के आश्रित ग्राम मुरकुटा में 400 मीटर सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख 40 रुपए, टेमरी में यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रुपए, मुरकुटा कुंरा में ईश्वर कोशले के घर से बनवाली के घर तक 5 लाख 20 हजार रूपए, प्रतापपुर में वार्ड नंबर 1 जागेश्वर साहू के घर से गंगापुर रोड तक 250 मीटर सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख 50, नगधा सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रूपए, बेवरा के आश्रित ग्राम झिलगा में महामाया के पास रंगमंच निर्माण हेतु 1 लाख 80 हजार, करमतरा नसनदास के घर से धनसिंह घर तक के 200 मीटर सीसी रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख 20 हजार, केंवाछी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रुपए, मूटमुरी महामाया के पास रंगमंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, उमरिया संस्कृतिक भवन निर्माण हेतु 1 लाख 47 हजार रुपए, नवागढ़ सुकुलपारा में रंगमंच निर्माण हेतु 2 लाख 45 हजार रूपए, गनिया के आश्रित ग्राम लालपुर में महामाया मंदिर के पास सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, नारायणपुर श्मशान घाट में मुक्तिधाम निर्माण हेतु 4 लाख 79 हजार रूपए, मेहना में सतरूपा के घर में तालाब पचारी तक 200 मीटर सीसी रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख 20 हजार रूपए, गुंजेरा वार्ड नंबर 4 में सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रूपए, रुसे के आश्रित ग्राम तारेगांव मुक्तिधाम शोड़ निर्माण हेतु 4 लाख 79 हजार रुपए, गनियारी कबीर पारा में सामुदायिक भवन 3 लाख रूपए, मरका के आश्रित ग्राम पड़कीडीह राधा कृष्ण मंदिर के पास रंगमंच 3 लाख रूपए, जांता 200 मीटर सीसी रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख 20 हजार की स्वीकृति प्रदान किया गया है। इसके लिए क्षेत्र वासियों ने आभार प्रकट किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *