प्रांतीय वॉच

माँ और बेटे की घर में मिली लाश.. पहले माँ ने की बेटे की हत्या और फिर किया आत्महत्या, जाने क्या है मामला

Share this

जगदलपुर। jagdalpur प्रदेश में एक सनसनी खेज crime  वारदात सामने आई है। जिले में आए दिन कोई न कोई अपराध हो रहे है। घर में ही हुई एक अनहोनी घटना। बंद घर में मां-बेटे की सड़ी-गली लाश body  मिली है। उसके साथ ही मौके से मृतका के पति का सुसाइड नोट suicide note भी मिला है। जिसमें उसने पत्नी और बेटे की हत्या murder  करने का जुर्म कुबूल कर स्वयं भी आत्महत्या suicide करने की बात लिखा है।

पति का नाम अमिताभ राय amitabh rai बताया जा रहा है जो लापता है। दरअसल, मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतिका के मायके वालों ने चार दिनों से अपनी बेटी से बात नहीं हो पाने पर बीती रात घर का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया था। जहां मां-बेटे की सड़ी-गली लाश मिली है।

परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *