रायपुर वॉच

CG BIG NEWS : पांच दिनों से जारी तहसीलदारों की हड़ताल समाप्त, इन शर्तों के बाद लिया गया फैसला

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ के तहसीलों में पदस्थ तहसीलदारों ने आज अपनी हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। बीते पांच दिनों से प्रदेश के सभी तहसीलों के तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के कोटवार तक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। राजस्व विभाग के इस हड़ताल की वजह से विभागीय कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्व अमले की शर्तों पर विचार करते हुए सहमति प्रदान कर दी है।

बता दें कि प्रदेश के तहसीलदार से लेकर कोटवार तक हड़ताल का हिस्सा बन गए थे। अब छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश जारी होने के बाद अब तहसीलदारों ने अपना आदोलन समाप्त कर दिया है। अपनी सुरक्षा समेत वकीलों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेश भर के तहसीलदार पांच दिनों से हड़ताल कर रहे थे। जहाँ आज सरकार की ओर सुरक्षा देनें के आदेश जारी होने के बाद अब तहसीलदारों अपना हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है।

बता दें कि रायगढ़ जिले की तहसील कार्यालय में जमीन के नामांतरण कराने को लेकर वकीलों और कर्मचारियों में विवाद हुआ था। जहाँ तैस में आकर वकीलों ने दो नायब तहसीलदार को पीट दिया। इसके बाद मारपीट करने वाले वकीलों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदेश भर के नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *