तापस सन्याल/ भिलाई/ युवाओं के मसीहा भिलाई शहर के युवा विधायक एवं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के चाहते देवेंद्र यादव के जन्मदिन बड़ी धूमधाम से 19 फरवरी को कार्यकर्ता मनाने के लिए उत्साहित हैं विधायक का कार्यक्रम इस तरह प्रातः 7:00 बजे सेक्टर 9 हनुमान मंदिर, 7:30 बजे गोठा नेहरू नगर, 8:00 बजे सेक्टर 5 कार्यालय ,दोपहर 12:00 से 2:00 आरक्षित ,दोपहर 3:00 से 6:00 सेक्टर 5 कार्यालय, शाम 6:00 बजे भव्य लोकार्पण श्री राम चौक कुर्सी पर, रात्रि 8:00 बजे रायपुर निवास में रहेंगे युवाओं के हृदय में राज करने वाले युवा विधायक देवेंद्र यादव
युवाओं के मसीहा भिलाई शहर के युवा विधायक देवेंद्र यादव के जन्मदिन कल
