रायपुर। शहर में रेल्वे पटरियों के किनारे वर्षों से क़ाबिज़ झुग्गी बस्तियों को अभियान चलाकर रेल्वे प्रशासन द्वारा तोड़ा जा रहा है।
महात्मा गाँधी वार्ड के चंद्रशेखर नगर से इसकी शुरुआत हो चुकी है,कल भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ बस्ती तोड़ने पहुँचें दस्ते को महापौर एवं जोन अध्यक्ष ने बैरंग लौटाकर हफ़्ते भर का समय लिया।
इसी कड़ी में तत्परता दिखाते हुए आज रेल्वे किनारे क़ाबिज़ प्रभावित वार्डों के जनप्रतिनिधियों ने महापौर और निगम आयुक्त से मुलाक़ात कर उनके उचित व्यवस्थापन पर लम्बी चर्चा की।
सभी जनप्रतिनिधियो ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत या कोई भी अन्य योजना में तत्काल विस्थापन की माँग की।
महापौर ने सभी बिंदुओ पर चर्चा उपरांत कल फिर से बैठक कर अंतिम निर्णय लेने की बात कही।
बैठक में वरिष्ठ पार्षद सूर्यकांत राठौड़,जोन तीन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू, रोहित साहू,अंजनी राधेश्याम विभार,योजना प्रभारी राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
रेल्वे द्वारा तोड़ी जा रही झुग्गी बस्तियों के जनप्रतिनिधियों ने की महापौर और निगम आयुक्त से मुलाक़ात
