तापस सन्याल/ भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रशासित क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के निदान के संदर्भ में भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद , महासचिव दिनेश सिंघल, सलाहकार सदस्य राम कुमार गुप्ता, निवास खेड़िया, के एन प्रेमनाथ, अजय कनोजिया, विजय भिते,ने अनेक ज्वलंत विषयों पर विभागीय अधिकारी महाप्रबंधक (संपदा)के सी त्रिपाठी महाप्रबंधक (दुकान) विजय शर्मा , महाप्रबंधक (विद्युत) अनिल चौहान महा प्रबंधक (यांत्रिकी) संजय कुमार सहायक महाप्रबंधक (शॉप) नितिन, मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय सचिव सूजित मलिक की उपस्थिति मे बैठक में संपूर्ण टाउनशिप बाजार क्षेत्र में सड़कों के डामरीकरण , न्यू सिविक सेंटर सहित टाउनशिप के बाजार क्षेत्र की प्रमुख सड़कों बाजार के चौक चौराहों एवं दुकान के आगे और पीछे की सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्णय लिया ! बाजार क्षेत्र का निरीक्षण व्यापारी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निरीक्षण कर समस्याओं के निदान की बात कही इसी तरह ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए प्रदाय किए जाने वाले पानी की समय सीमा में वृद्धि करना स्वीकार किया इसी तरह शहर के व्यस्त क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे अवैध कब्जों के प्रति स्टील सिटी चेंबर ने गहरा रोष व्यक्त किया और इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की है मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं यूके झा ने न्यू सिविक सेंटर मैं दुकानों के सामने लगने वाले को हटाने और बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित करने की दिशा में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं यू के झा के मिनी सिविक सेंटर के व्यापारियों को आज से नल कनेक्शन देना आरंभ करने की जानकारी दी है !
*उल्लेखनीय की अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं राशि का भुगतान किए जाने के बाद भी पिछले दो-तीन माह से विभागीय अधिकारियों ने फाइलों को लंबित कर रखा था जिस पर आज से सकारात्मक कार्रवाई आरंभ हुई है ।
*चेंबर अध्यक्ष अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने शहर के व्यापारी और नगर सेवा विभाग के अधिकारी एक सिक्के के दो पहलू हैं राजस्व देने वाले व्यापारियों के साथ अधिकारियों को सम्मानजनक व्यवहार करना होगा इस पर श्री यूके जाने सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए और व्यापारी वर्ग भी अधिकारियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगा हम दोनों पक्ष के लोग यदि सकारात्मक प्रयास करेंगे तो समस्याओं के हल में आसानी भी होगी और आपसी संबंध सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे स्टील सिटी चेंबर की ओर से राम कुमार गुप्ता, श्री निवास खेड़िया, दिनेश सिंघल , के एन प्रेमनाथ, विजय भिते, ने भी अपने विचारों को रखा अधिकारियों के साथ आज की बैठक अच्छे वातावरण में संपन्न हुई और बिल्कुल सरकार करने की दोनों पक्ष के लोगों ने अपनी अपनी जिम्मेदारियां भी ली है ।