कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर। बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा-डगनिया में नदी में रेत खत्म हो जाने के बाद ग्राम पंचायत की शासकीय जमीन पर लगातार उत्खनन कर रहे हैं कल खनिज विभाग ने दो ट्रैक्टर पर यहां कार्यवाही भी की थी, इसके बावजूद भ भी माफियाओं द्वारा बिना डर भय के अवैध उत्खनन जारी है
अवैध उत्खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने स्पष्ट आदेश जारी कर कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन किया जाता है तो उसकी सीधी जवाबदारी है कलेक्टर एसपी की होगी न
नदी में रेत नहीं होने की पर शासकीय जमीन में रेत खनन रेती कालाबाजारी करना सीधे-सीधे राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को चुनौती देना है अब देखना यह है कि रेत की कालाबाजारी उजागर होने के बाद बिल्हा क्षेत्र में कब प्रशासन ठोस कार्यवाही करती है या फिर खानापूर्ति कर अपनी जवाब दे ही पूरा कर अपना पल्ला झाड़टी है सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी की हुई हें