प्रांतीय वॉच

रविदास ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर बनाया आदर्श समाज : विकास दीवान

Share this

 

मेहर समाज नवागढ़ व भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में मनाई गई रविदास जयंती

संजय महिलांग/ नवागढ़। संत रविदास मंदिर नवागढ़ में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एवं मेहर समाज नवागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान रहे तो वहीं अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग एवं महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू शामिल हुए। वक्ताओं ने संत रविदास की वाणी, विचारों व जीवन दर्शन पर भजनों के माध्यम से प्रकाश डाला। कहा, संत शिरोमणि गुरु रविदास ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर आदर्श समाज बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर भाजपाइयों व समाजिकजनों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।

दीवान ने जयंती समारोह पर विषय प्रवेश करते हुए इसे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आधार पर जिले के हर मंडलों के साथ अन्य प्रमुख गांव-गांव जगहों पर आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के कल्याण और उत्थान के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल केवल संत महापुरुषों का नाम जपती है लेकिन उनके राह पर चलने वाली पार्टी केवल भाजपा है। दीवान ने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व बनता है कि वह क्षेत्र के हर समाज व हर वर्ग के समाजिक कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाये।

दयावंत बांधे ने कहा कि गुरु रविदास जी ने समाज से धर्म, जाति के भेदभाव को खत्म किया। उन्होंने कहा था कि मानव जाति या धर्म से नहीं बल्कि वह अपने अच्छे कार्मों से जाना जाता है।

देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि भारत की भूमि संतों महापुरुषों की भूमि रही है। गुरु रविदास ने समाज को एकता का संदेश दिया। मधु रॉय ने बताया कि रविदास ने कहा था कि समाज की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जहां छोटे-बड़े का भेदभाव ना हो।

प्रभारी डॉ जगजीवन खरे ने कहा कि गुरु रविदास महाराज ने दुनिया को भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया था। मानव सेवा ही नारायण सेवा है, जिसमें उन्होंने मानव की सेवा कर उसे साबित किया। इसलिए हमें भी उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज कल्याण के कार्य करने चाहिए।

इस दौरान राजेंद्र मिश्रा, महेश टण्डन, टिकम गोस्वामी, मनी साहू, धनीराम निर्मलकर, काल्विन जोशी, सरिता कुम्भकार, कुलेश्वर सिन्हा, फूलचंद साहू, त्रिलोक साहू, मिथलेश सोनकर, राजा खान, बबलु बान्धे, कपिल बंजारे, रामखेलावन बघेल, रमेश मेहर, कृपाराम, मोहन, दिलीप, मिलाप, गुलाब, शिव, बंशी, चंद्रिका, कुमार, मना, श्याम, चंदुराम, लखनु, विक्की, रोहित, माखन, राजकुमार, बुधारू, कमल, सुरेंद्र, राजेन्द्र, मुन्ना, बिहारी, श्यामू, हेमंत,रामदुलार, रामजी सहित समाजिक बन्धु उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *