रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन के उपरी माले में बनाए गए “मिनीमाता स्मृति भवन” के लिए स्थापित नये लिफ्ट का लोकार्पण 15 फरवरी (मंगलवार) को प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री माननीय डॉ. शिव कुमार डहरिया जी ने मंगल आरती के साथ फीता काटकर किया।