रायपुर। बहुचर्चित सामाजिक संस्था रायपुर ब्राइट फाउंडेशन की ओर से “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। यह संस्था राजधानी रायपुर में सभी जाति, धर्म व समाज के केवल विधवा, विधुर व तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुषों का पुनर्विवाह कराती है जिसके अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शीतूत को उनकी उपलब्धि के लिए “स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल” का सम्मान मिला है, उक्त सम्मान को उन्होंने मंत्री डहरिया से ग्रहण किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हेड डॉ. संदीप धूप्पड़ भी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन को सबसे अधिक सहयोग प्रदान करने वाली संस्था “गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी” को विशेष सम्मान प्रदान करते हुए साल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह व बुके भेंट किया गया तत्पश्चात उनके अन्य सहयोगी सामाजिक व धार्मिक 14 संस्थाओं के प्रमुखों को भी फाउंडेशन की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंटकर मान. मंत्री जी ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने फाउंडेशन के रचनात्मक कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए उनकी आग्रह व मांग पर कार्यालय के जीर्णोद्धार के लिए 05 लाख रूपये देने की घोषणा की ।
मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने किया रायपुर ब्राइट फाउंडेशन एवं उनकी सहयोगी संस्थाओं का सम्मान
