(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा- थाना तिल्दा नेवरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी धर्मेंद्र कुमार सिंह पिता स्व जयकांत सिंह उम्र 54 बजरंग पॉवर प्लांट टंडवा निवासी ने बजरंग प्लांट ग्राम टन्डवा में बिना एंट्री कराए वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 22 आर 8979 और सीजी 22 एम 1114को आरोपी चालक श्याम यादव व संतोष कुमार वर्मा के द्वारा बजरंग प्लांट के अंदर ले जाकर आरोपी नीलेश्वर यदु व एक अन्य आरोपी गुलापु की मदद से रेल्वे साइडिंग में दोनों ट्रको को ले जाकर कोयला लोड कराया गया। 13 फरवरी को 5:30 बजे वाहन बाहर निकालने के लिए लाइन लगाये स्टॉप के व्यक्ति को शक हुआ तो आरोपी द्वारा उक्त ट्रको में लोड60 टन कोयला कीमत 810000 रुपये को अनलोडिंग कर दिया गया।आरोपियों द्वारा बिना एंट्री पास व कागज़ात के माल लोडिंग कर चोरी करने का प्रयास करने की रिपोर्ट पर अपराध धारा454 ,380,511,34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।आरोपी वाहन चालक श्याम यादव उर्फ राजू पिता बलीराम यादव उम्र34 ग्राम तुरमा भाटापारा, संतोष कुमार वर्मा पिता रामस्वरूप उम्र50 गोड़ी थाना बिल्हा।, नीलेश्वर यदु पिता गिरधारी यदु उम्र31 ग्राम खोना निवासी सबूत के साथ न्यायालय में पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में टी आई मोहसीन खान, उप निरीक्षक बी एल देवांगन, एवं पेट्रोलिंग स्टॉप के सहयोग से संपन्न हुई है।
बिना अनुमति बजरंग प्लांट से कोयला चोरी आरोपी गिरफ्तार
