अंबिकापुर शहर के महामाया पहाड़ में हुए अतिक्रमण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर भाजपा नियर प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।
शहर के घड़ी चौक पर अतिक्रमण मुक्त कराने व प्रशासन के द्वारा आई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए भाजपा ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की वहीं भाजपा ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अंबिकापुर से विधायक टीएस सिंह देव पर सहित अंबिकापुर के कांग्रेस के पदाधिकारी और पार्षदों पर अतिक्रमण कराने का आरोप लगाया है,और इसे वोट की राजनीति बताया है।
बता दे कि अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा जांच की गई जिसकी जांच रिपोर्ट बीते दिन आई है वहीं भाजपा पार्षद आलोक दुबे की माने तो जांच रिपोर्ट में अंबिकापुर के महामाया पहाड़ पर 254 लोग अधिक्रमित पाए गए हैं, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करते हुए भाजपा ने घड़ी चौक पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है

