कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर / नगर विधायक शैलेष पांडेय ने विधायक निधि से प्रदत 10 लाख रुपए की राशि से व्यापार विहार बड़ी पार्किंग में बनने वाले रैंप निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
व्यापार विहार में व्यापारी बंधुओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बड़ी पार्किंग में रैंप जो चारों दिशाओं को मिलाकर लगभग 100 मीटर लंबा निर्माण होगा
जिसमें प्री कास्ट्स स्लैब और आरसीसी ड्रेन रिपेयरिंग का कार्य भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि व्यापार विहार बड़ी पार्किंग में बरसात के समय व्यापारियों को बड़ी समस्या होती है यहा 30 से 40 टन वजनी ट्रक आते है जो बरसात की वजह से माल लोडिंग अनलोडिंग करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन अब यहां विकास कार्य होने से समस्या का समाधान हो जाएगा।
इस अवसर पर नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े व्यवसायिक केंद्र को आधुनिक बनाने की योजना है। जिससे व्यापारी बंधुओं को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके इसके लिए यातायात समस्या को दूर करने के लिए हमारी सरकार ने 229 करोड रुपए की लागत से फोरलेन ब्रिज की स्वीकृति दी है। जो व्यापार विहार से सिरगिट्टी तक बनेगा इसके बाद आगामी योजना रहेगी कि सिरगिट्टी से सीधा बिलासपुर एयरपोर्ट तक नवीन मार्ग बनाया जाए ताकि एयरपोर्ट से बिलासपुर व्यापार विहार पहुंचने में कम से कम समय लगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधे भूत, पंकज सिंह, राजेश जयसवाल, पार्षद रविंद्र सिंह, जुगल गोयल, शहजादी कुरैशी, भरत कश्यप, रामा बघेल, शेख असलम, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, दीपांशु श्रीवास्तव, बंटी गुप्ता, श्याम लाल चंदानी, सुधा गोपाल सिंह, काशी रात्रे, सुबोध केसरी, सुभाष ठाकुर, अजरा खान, शेख निजामुद्दीन दुलारे, आशा सिंह, श्रीमती अनुराधा, अमीन मुगल, सुदेश दुबे, रिंकू छाबड़ा, भरत जुरीयानी, शाश्वत तिवारी, राहुल वाधवानी, करम गोरख, शेख अयूब, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष पवन वाधवानी, संरक्षक सुनील सोंथलिया, कमल विधानी, कार्यकारी अध्यक्ष नानक खाटूजा, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश मित्तल, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, नटवर शर्मा, अभिषेक जैन, पुरुषोत्तम अग्रवाल, नगर पालिक निगम जोन कमिश्नर आर एस चौहान, गोपाल ठाकुर, सब इंजीनियर धनेश्वरी गुलेरी, हिमांशु नामदेव, ठेकेदार रितेश ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।