प्रांतीय वॉच

20 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से कूद गई युवती जांच में जुटी पुलिस

Share this

 

कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर/ 18 साल की लड़की ने रेलवे ओवरब्रिज से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए CIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में युवती के इस आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
लालखदान-महमंद निवासी ऊषा सूर्यवंशी पिता भागवत सूर्यवंशी 18 सालदसवीं कक्षा तक पढ़ी है। वह रोजी-मजदूरी करती है। मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे वह अपने घरवालों को खेत में धान की रोपाई करने जाने के नाम से निकली थी। युवती पैदल लालखदान मेनरोड होते हुए रेलवे ओवरब्रिज तरफ आ गई। अचानक वह ओवरब्रिज से 20 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के किनारे छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
सरपंच ने की युवती की पहचान
इस घटना की सूचना मिली, तब पुलिस के डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। उस समय वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी। गांव के सरपंच ने युवती की पहचान की। फिर इस घटना की जानकारी परिजन को दी। पुलिस की अब तक की जांच में युवती की आत्महत्या करने की कोशिश का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पूछताछ की, तब परिजन ने बताया कि वह सुबह चार बजे काम करने गई थी। तब वह बिल्कुल ठीक थी। इसके बाद घर आई और दोबारा धान की रोपाई करने के नाम पर निकली थी। तब भी उन्हें कुछ आभास नहीं हुआ। उसने यह कदम क्यों उठाया परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस अब युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *