शंकर नगर नवागढ़ के स-स्वर मानस गान समारोह में हुए शामिल
संजय महिलांग/ नवागढ़। शंकर नगर नवागढ़ में 12 से 17 फरवरी तक पंच दिवसीय स-स्वर मानस गान समारोह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में शामिल होने मंगलवार को नगर प्रधान विकास धर दीवान शंकर नगर पहुँचे, जँहा वे भगवान राम की आरती के सम्मिलित भी हुए।
दीवान कहा कि अखंड नवधा रामायण हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार है। नवागढ़ के शंकर नगर, दर्री पारा, सुकुल पारा एवं देवांगन पारा में परम्परागत रूप से इस तरह का आयोजन होते आ रहा है और आगे भी होते रहना चाहिए। नवधा रामायण के श्रवण से मानव जीवन कृतार्थ हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने प्रेम दया व समानता के भाव से मर्यादा में रहकर एक पुत्र, पति, भाई व एक राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। उन्होंने कहा कि रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है। बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो अच्छी नियत व गुणों के कारण अंत में सच्चाई की जीत होती है।
आगामी तीन दिवसीय चैत्र नवरात्र महोत्सव का दिया न्यौता
दीवान ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी समय में नगर के प्रत्येक परम्परागत कार्यक्रम को भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा। हम नवागढ़ की परंपरा को राजनीति के भेंट नही चढ़ने देंगे। सरकार कीसी भी की हो, सब मिलजुलकर हर कार्यक्रम को विस्तृत स्वरूप देंगे। उन्होंने सभी नगरवासियों को माँ महामाया मन्दिर प्रांगण में होने वाले आगामी चैत्र नवरात्र महोत्सव का निमंत्रण भी दिया।
इस दैरान एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, महामंत्री मिन्टू बिसेन, पार्षद टिकम गोस्वामी, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, राधा गोलू सिन्हा, रमेश निषाद, श्रीकांत ठाकुर, मनीष श्रीवास, भागवत ठाकुर, परसादी यादव, दुर्गेश शर्मा, अवतार यादव, हेमा यादव, योगेश सेन, बसन्त विश्वकर्मा, रामनारायण पाठक, मिलाप वर्मा, नरेन्द्र जायसवाल, महेश साहू, दिलीप जायसवाल, मुंशी सिन्हा, विष्णु जायसवाल, अभिजीत पाठक, भरत साहू, गोरेलाल निषाद, सुखनंदन निषाद, संजय शर्मा, सुखनंदन वर्मा, रामकुमार साहू सहित नगरवासी उपस्थित रहे।