* राज्य में कांग्रेश खुले रुप से छत्तीसगढ़ के संसाधनों की लूट कर रही है :- संजय श्रीवास्तव
(रायपुर ब्यूरो ) | भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि माफियाओं , ट्रांसपोर्टर्स और पुलिस की सांठगांठ से अब ऑक्शन के कोयला की तस्करी करभारी हेरा-फेरी और रोजाना लाखों रुपए प्रति ट्रक के से अधिक मूल्य का कोयला चोरी करके पार किए जाने के खुलासे के बाद प्रदेश सरकार का भ्रष्ट राजनीतिक चरित्र बेनकाब हो गया है | संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस इस ओर से जिस तरह आंखें मूंदकर इस अवैध कृत्य को अनदेखा कर रही है , उससे यह साफ साबित हो रहा है कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में यह सब काम चल रहे हैं |