(रायपुर ब्यूरो ) | ब्राड एम्बेसडर पद्मश्री मदन सिंह चौहान ने एमआईसी सदस्य श्री आकाश तिवारी सहित पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड के 3 सफाई मित्रों को स्वच्छता प्रमाणपत्र,10 सफाई मित्रों को ड्रेस प्रदत्त किये, पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड को राजधानी रायपुर का स्वच्छ वार्ड नम्बर 1 बनाने का संकल्प लिया |
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम रायपुर के ब्राड एम्बेसडर पद्मश्री मदन सिंह चौहान ने वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी सहित नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, जोन कार्यपालन अभियन्ता लोकेश चन्द्रवंशी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव की उपस्थिति में नगर निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की ओर से पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के तीन सफाई मित्र कर्मचारियों को स्वच्छता का कार्य कार्य दायित्व श्रेष्ठता से निर्वहन करने पर स्वच्छता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया |
इस अवसर पर ब्राड एम्बेसडर पद्मश्री मदन सिंह चौहान ने पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी सहित पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के वार्डवासी मौजूद रहे |