कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर। 14 फरवरी का दिन भले ही कई लोगों के लिए वेलेंटाइन डे सेलीब्रेशन का दिन हो, लेकिन यह दिन इतिहास में जम्मू-कश्मीर की सबसे दुखद घटना की भी याद दिलाता है। 14 फरवरी सन् 2019 को आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से CRPF जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 40 जवान शहीद हो गए ।कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। बिलासपुर के युवा समाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय और उनके मित्रो ने पुलवामा आंतकी हमलें मे 40 जवान शहीद हुये।शहीद जवानों की याद मे 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किये। इसमे मुख्य रूप से रोहित वस्त्रकार, दीपेन्द्र मिश्रा, सूरज वस्त्रकार, मनीष सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।