प्रांतीय वॉच

दिनांक 15 फरवरी 2022 को प्रदेश के अधिवक्ताओं के द्वारा रायगढ़ में हुए अधिवक्ताओं से मारपीट के विरोध में काली पट्टी लगाकर न्यायालयीन कार्य किया गया | 

Share this

बिलासपुर ब्यूरो (मनोज शर्मा ) | जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ एवं अन्य अधिवक्ता संघों से प्राप्त पत्रों पर संज्ञान लेते हुए नायाब तहसीलदार रायगढ़ एवं उनके अधीनस्थ राजस्व कर्मचारियों द्वारा नामांतरण सीमांकन आय जाति प्रमाण पत्र आदि कार्य हेतु वहां विधि व्यवसाय रथ अधिवक्ताओं से अनावश्यक पैसे की मांग किए जाने तथा जिसकी आपूर्ति नहीं होने पर राजस्व अधिकारी कर्मचारी द्वारा वहां विधि व्यवसायरत अधिवक्ताओं के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार किए जाने पर दोषी राजस्व अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन स्वरूप जब तक प्रशासन द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक प्रदेश में विधि व्यवसाय रथ अधिवक्ता गण से अनुरोध किया गया कि दिनांक 15 फरवरी 2022 को काली पट्टी लगाकर न्यायालय इन कार्य संपन्न करेंगे एवं परिषद के सचिव को निर्देशित किया गया कि दोषी राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही हेतु सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन प्रेषित करें |

छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ रायपुर द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए लिखा कि रायगढ़ जिले में तहसीलदार लिपिक तथा भृत्य के साथ अधिवक्ताओं द्वारा किए गए मारपीट का छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ घोर निंदा करता है किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के साथ शासकीय कर्तव्य के निर्वहन के दौरान इस प्रकार का कृत्य किया जाना सर्वथा अनुचित व दंडनीय है छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर उनकी मांगों का नैतिक समर्थन करते हुए 14 फरवरी 2022 को छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ एवं एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की गई |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *