रायपुर वॉच

शादी की दावत के बीच मर्डर, तीन भाइयों ने युवक के सीने में घोंपा चाकू

Share this

रायपुर| राजधानी के बैजनाथ पारा इलाके में सोमवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। ये कांड बैजनाथ पारा के गर्ल्स स्कूल ग्राउंड में हुआ। यहां शादी की दावत चल रही थी। ताज नगर इलाके से यहां शादी में शामिल होने आए फारुख नाम के युवक को तीन सगे भाइयों ने मिलकर चाकू मार दिया और भाग गए। ये घटना तब हुई जब युवकों का एक झुंड DJ की धुन पर डांस कर रहा था। वारदात के बाद अब तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

चश्मदीदों ने बताया कि मेहमानों की भीड़ थी सभी खाने पीने में व्यस्त थे। अचानक लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज आई। कुछ लड़के गालियां देते, धमकाते हुए यहां से भाग गए। उनके हाथ में खून से सना चाकू था। जहां लड़के डांस कर रहे थे, वहां एक युवक गिरा पड़ा था। खबर ये भी है कि कार्यक्रम के जुड़े परिवारों ने इसकी खबर पुलिस को तब नहीं दी, युवक को अस्पताल ले जाया गया मगर उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से पुलिस को खबर लगी और रात में कोतवाली थाने की टीम एक्टिव होकर जांच में जुटी।

लड़की वालों की तरफ से आए तीन लड़के चाकू लेकर घुसे
इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों आपस में सगे भाई हैं। मो इफ़्तिख़ार (22) इसका छोटा भाई अहमद रजा (19) और सबसे छोटा भाई अभी नाबालिग है। तीनों राजातालाब की नई बस्ती में रहते हैं। बैजनाथ पारा में लड़की वालों की तरफ से बुलाए गए थे। ये अपने साथ चाकू लेकर ही पहुंचे थे। ये तीनों राजातालाब इलाके में छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहते थे और कमर में चाकू फंसाकर घूमा करते थे।
शादी के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद तीनों DJ थेक पर नाचने लगे। पुलिस को अहद रजा नाम के युवक ने बताया कि ये तीनों लोगों को हाथ पैर मारते हुए डांस कर रहे थे। अहद के दोस्त फारुख ने उन्हें रोका। फारुख लड़के वालों की तरफ से बुलाया गया था। तीनों भाइयों ने एक हाथ फारुख को मार दिया, इसके बाद बहस बाजी झूमाझटकी शुरू हो गई। इसी बीच तीनों भाइयों ने चाकू निकाला और फारुख के सीने में घुसा दिया। लहूलुहान हालत में फारुख वहीं गिर गया। घटना के बाद भागे युवकों का पता पुलिस ने लगाया अब तीनों को पकड़ लिया गया है, पूछताछ जारी है। आरोपियों ने कहा कि फारुख हमसे टकराया इसलिए गुस्से में उसे चाकू मार दिया। अब मंगलवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *