नई दिल्ली। यूपी विधानसभा के लिए आज दूसरे दौर की वोटिंग हो रही है। पहले दौर के लिए 10 फरवरी को 58 सीटों पर वोट पड़े थे। आज ही उत्तराखंड विधानसभा और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। यहां आप जान सकते हैं वोटिंग की पल-पल की खबरें…
-उत्तराखंड में स्वामी रामदेव और उनके शिष्य बालकृष्ण ने भी वोट डाला।
-उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी के साथ जाकर डाला वोट। बीजेपी की जीत के प्रति भरोसा जताया।
-सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में 5.15 फीसदी वोटिंग हुई है।
-गोवा में सुबह 9 बजे तक 10.86 फीसदी मतदान हुआ है।
-यूपी के 9 जिलों में सुबह 9 बजे तक 9.45 फीसदी औसत वोटिंग।
-सबसे ज्यादा 10.78 फीसदी वोटिंग संभल जिले में हुई है।
-अमरोहा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह सैनी ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए दावा किया कि यहां 80 से 85 प्रतिशत मतदान होगा।