रायपुर वॉच

तिल्दा- नेवरा : ट्रक चालक से लूट पाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share this

(वीरेन्द्र साहू) तिल्दा नेवरा- ट्रक चालक राजकुमार यादव पिता लाल यादव उम्र35 ज्ञानपुर भावरकोल थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश निवासी तिल्दा नेवरा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ट्रॅक क्रमांक up 61AT 8024 हेल्फर राघव मिश्रा के साथ माल खाली करने सिलतरा आया था।13 फरवरी शिव शक्ती दाल मिल तिल्दा तुलसी में माल भरने का आर्डर मिलने पर माल भरने के लिए दाल मिल आ रहे थे रास्ता नही पता होने के कारण दो युवक जो रास्ते पर थे उनसे पूछ ताछ किये। वो दो व्यक्ति 20 व 25 वर्ष अज्ञात व्यक्ति ने चाकू दिखाकर मारपीट करते हुए।राघव मिश्रा के पास रखे 2000 रुपये को लूट लिए। प्राथी ट्रॅक चालक राजकुमार यादव की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्राथी के बताए हुलिए के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जो जुर्म करना स्वीकार किये। जिनसे अपराध में उपयोग की गई दो नग लोहे की पाईप, से बना धारदार चाकू, व लूट किये2000 में से शेष बचे500 रुपये को जप्त किया गया।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *