(रायपुर ब्यूरो ) | सर्वप्रथम उन्होंने वार्ड स्थित ठोस एवं अपशिष्ट पदार्थ संग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया,वहाँ प्रतिदिन उठने वाले कचरे की मात्रा,वार्डों में सफ़ाई गाड़ी समय पर जा रही है या नहीं एवं परिसर के आसपास सफ़ाई आदि की जानकारी ली | इस दौरान उन्होंने सफ़ाई ठेका कम्पनी रामकी के कर्मचारियों को जोन अंतर्गत आने वाले वार्डों की सफ़ाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये |
इसके अलावा उन्होंने लोधीपारा क्षेत्र में चल रहे सड़क-नाली निर्माण एवं मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया साथ ही वहीं दूसरी गली में भी सड़क मरम्मत की माँग वहाँ की महिलाओं द्वारा की गई,जिसके लिये उन्होंने तत्काल ही सम्बंधित ठेकेदार को उक्त कार्य को भी करने का निर्देश दिया |
वहीं पास में महिलाओं द्वारा पानी टंकी फ़िट करने का आग्रह किया गया लेकिन कुछ लोग इससे सहमत नज़र नहीं आयें जिस पर उन्होंने आपसी सहमति बन जाने पर उक्त कार्य को तत्काल करवाने का आश्वासन दिया |