प्रांतीय वॉच

लाइफ लाइन स्कूल का मातृ पितृ दिवस पूजन संपन्न

Share this

कमलेश लहोतरे/  बिलासपुर । लाइफ लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मसनगंज बिलासपुर मैं पाश्चात्य सभ्यता का विरोध करते हुए मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपने माता पिता का तिलक लगाकर तथा मिष्ठान खिलाकर आरती उतारकर पूजन किया तत्पश्चात माता पिता जी के द्वारा बच्चों को शुभ आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उद्बोधन में स्कूल की प्रिंसिपल  उषा मिश्रा के द्वारा मातृ पितृ दिवस के ऊपर सभी बच्चों को जानकारी दी इस कार्यक्रम में  मनोरमा मिश्रा फरजाना बोहरा विजय त्रिपाठी  रिजवी मैडम  रश्मि सोनी  संयोगिता वर्मा  सुनंदा श्रीवास्तव  नीलिमा पांडे ट्विंकल सोनी  अनुराधा पांडे  अंजू गुप्ता समता श्रीवास्तव तथा बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ट्विंकल सोनी के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती अंजू गुप्ता के द्वारा किया गया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *