देश दुनिया वॉच

14 फरवरी का राशिफल : इन पांच राशि के लोगों को मिल सकता है कोई शुभ समाचार, व्यापार में मिलेगा मुनाफा

Share this

ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं।

मेष- यह समय आत्मविश्लेषण व आत्ममंथन का है. कहीं से कोई शुभ समाचार या संदेश प्राप्त होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. संतान आपकी आज्ञा में रहेगी. अकारण चिंता मानसिक तनाव का सबब बन सकती है

वृषभ- स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें, अन्यथा किसी बड़ी बीमारी को दावत दे सकते है. भीड़-भाड़ से बचे. किसी अजनबी व्यक्ति से टकराहट हो सकती है. व्यर्थ के तर्क-वितर्क से उलझने बढ़ सकती है, अतः बचे. समय मिश्रित फलकारी है.

मिथुन-आपके पराक्रम में बढ़ोतरी होगी. घर में नवीन वस्तुओं की खरीददारी होगी. आप कार्यालय व्यवसाय व घरेलू खर्च के लिए संतुलित व उपयोगी बजट बनाएंगे. स्वास्थ्य का पाया उत्तम रहेगा. आप बड़े जोश व उल्लास से सामाजिक क्रियाकलापों में हिस्सा लेंगे.

कर्क-कोई नई तकनीक ज्ञान अथवा हुनर हासिल हो सकता है. इस समय आपका दबदबा व वर्चस्व व पराक्रम बढ़ेगा. आप बहुत सोच-विचार व भरोसेमंद दोस्तों की सलाह से काम करेंगे.

सिंह-आप इस समय अपनी क्षमताओं का उपयोग करते हुए आगे बढ़ेंगे. आपके कॅरियर संबंधी महत्वपूर्ण फैसले या निर्णय हो सकते है. लाॅटरी, जुआ, सट्टा या शेयर में पैसा न लगावे डूब सकता है, हांलांकि व्यापार में निवेश कर सकते है.

वृश्चिक : जॉब में स्थान या दायित्व परिवर्तन हो सकता है। व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। संतान की उन्नति को लेकर अचानक कोई बड़ा लाभ हो सकता है। आज पारिवारिक निर्णय में असमंजस सम्भावित है। धन का आगमन होगा।

धनु : आज राजनीतिज्ञों के लिए अति अनुकूल समय है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। रचनात्मक कार्यो में आशातीत प्रगति होगी। किसी प्रिय मित्र का आगमन होगा। शिक्षा में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी।

मकर : राजनीति में उन्नति होगी। बैंकिंग जॉब में प्रोमोशन का मार्ग खुलेगा। शिक्षा से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। आज व्यवसाय व जॉब के लिए अनुकूल समय है। स्वास्थ्य में सुधार होगा। बैंकिंग व आईटी जॉब से जड़े लोगों का प्रोमोशन संभव है।

कुम्भ : आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से सुखद रहेगा। पिता के आशीर्वाद से लाभ मिलेगा। जाब में प्रगति से सुख मिलेगा। आर्थिक लाभ होगा। जाब में उच्चाधिकारियों से प्रोमोशन का मार्ग खुल सकता है। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी।

मीन : छात्र सफल रहेंगे। व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ हो सकता हैं। आज उदर विकार से कष्ट हो सकता है। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। बुद्धि कौशल से किए गए कार्य में प्रगति होगी। राजनीति में कोई बड़ा लाभ हो सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *