प्रांतीय वॉच

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों का जनसंपर्क दौरा : लोगों से पूछी समस्याएं…अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

Share this

राजीव युवा मितान क्लब से जुड़े युवा -गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
तापस सन्याल/ दुर्गग्रामीण – गृह एवं लोक निर्माण मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू ने दिनांक 13 फरवरी को दुर्ग जिले के दुर्ग ब्लाक के ग्राम कुथरेल, अछोटी,चिंगरी, अंडा एवं जजंगरी का जनसपंर्क दौरा किया। गृह मंत्री ने ग्रामीणों से समस्याएं पूछीं और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के मामले में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र का लगातार दौरा कर यह देखना है कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह हो रहा है और आपके गांव के विकास के लिए और क्या क्या किया जा सकता है। कृषि एवं पशुपालन तथा रोजगारमूलक गतिविधियों के बारे में और क्या किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप सभी से मिलने के बाद इस संबंध में लगातार निर्णय लिये जाते हैं तथा इसके क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेन्द्र यादव,जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख,पूर्व जिला पंचायत सभापति केशव बंटी हरमुख, जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्रकार,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य टिकेश्वरी लाल देशमुख, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार सेन,दिवाकर गयाकवाड़ ,पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव,सरपंच कुथरेल राजश्री चंद्राकर, प्रदीप चन्द्राकर, घनश्याम दिल्लीवार, बीरेंद्र दिल्लीवार,शिवनारायण दिल्लीवार,सरपँच चिंगरी पुष्पा देशमुख,विजय साहू, सरपंच अंडा उमा देवी चंद्रकार, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस पुकेश चन्द्राकर,सरपँच जजंगरी रेखा चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, विधयाक प्रतिनिधि डॉ पिलेश्वर साहू,जमोहंत ग़जपाल,सुभाष साव सहित ग्रामीण जन व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *