देश दुनिया वॉच

यहां बारात की खुशी मातम में बदली…जानिए पूरा मामला

Share this

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दिल दहलादेने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां पर बारातियों के लिए बने नाच गाने के स्टेज पर चढ़ने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष के कुछ युवक स्टेज पर चढ़कर डांस करना चाहते थे. ऐसे में इसका बारातियों ने विरोध किया. हालांकि धीरे-धीरे आपसी कहासुनी के बाद बातचीत मारपीट तक पहुंच गई. ऐसे में गुस्साए लड़की पक्ष के कुछ युवकों ने एक बाराती को इतना पीट दिया कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस आगे की जांच-पड़ताल कर रही है.
दरअसल, ये मामला बारांबकी जिले के राम सनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक जहां के रहने वाले स्वामी नाथ की बेटी की बारात सफदरगंज के सदेवा से आई थी. इस दौरान बाराती अपने शादी का आनंद उठाने के लिए नाच गाने की व्यवस्था अपने साथ करके लाए थे. वहीं, देर रात करीब 10 बजे डांस देखने के लिए दुल्हन पक्ष के कुछ युवक भी वहां पहुंच गए. जहीं पर वर पक्ष की बारात रुकी हुई थी. इसी दौरान एक युवक स्टेज में चढ़ने की जिद करने लगा.

शादी में नाच-गाने का विरोध करनी पर हुई मारपीट
वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन सबके बीच बारात में आए मीरापुर किठूरी के रहने वाले सुनील चौहान ने इनकार कर दिया. इसके बावजूद दुल्हन पक्ष के युवक नहीं मानें. इस पर सुनील घर के मालिक को बुलाने के लिए लड़की के घर की ओर जाने लगे. इस पर डांस देखने आए युवकों ने सुनील को रास्ते में रोक लिया और बहस शुरु हो गई. इसी बीच वहां मौजूद युवको ने सुनील के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें मारपीट के दौरान सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद मारपीट करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने हत्या के मामले में दर्ज की FIR
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वहीं, सुनील के साथ जा रहे बाराती कुलदीप ने इस घटना की सूचना बारातियों को दी. वहीं, बारातियों ने मामले के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुनील को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शादी समारोह में नाच गाने के दौरान विवाद हो गया था. उसी में एक शख्स की पिटाई से मौत हो गई. फिलहाल मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *