रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़: ओपन स्कूल की 10वीं -12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से सत्र 2021- 22 के लिए वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है । 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होकर 2 मई तक चलेगी। वही दसवीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी।

अध्ययन केंद्र में जमा करना होगा असाइनमेंट

राज्य ओपन स्कूल की ओर से इस बार दसवीं और बारहवीं दोनों ही बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले साल की तरह असाइनमेंट जारी किए गए थे, जिन्हें परीक्षा अध्ययन केंद्रों में जमा करना अनिवार्य है। टाइम टेबल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केंद्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केंद्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर ही परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी अपलोड कर दिया गया है।

ओपन स्कूल में इतने आए आवेदन

ओपन स्कूल में 10वीं-12वीं में इस बार एक लाख चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पिछले साल इनकी संख्या एक लाख 32 हजार थी। इस बार 28 हजार परीक्षार्थी घट गए हैं।

व्याख्याताओं के तबादले से नाराजगी

राज्य सरकार ने हिंदी माध्यम स्कूलों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बदल दिया है। यहां पर पहले से कार्यरत कर्मचारियों, शिक्षकों और व्याख्याताओं को दूसरे नजदीकी स्कूलों में स्थानांतरित किया जा रहा है। इसे लेकर व्याख्याता संघ में भारी नाराजगी है। व्याख्याताओं ने कहा पहले जिस स्कूल में पढ़ाते थे अब उस स्कूल से दूर के स्कूल में ट्रांसफर किए जाने से आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *