सीजी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो रही हैं और दिन कम बचे हैं, फिर भी इन कक्षाओं को बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा रहा है ताकि विशेष कक्षाएं लगाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवाई जा सके।
वहीं कोरोना की तीसरी लहर के कारण जनवरी के पहले हफ्ते में बंद किए गए स्कूल सोमवार, आज से फिर खुल जाएंगे। करीब 38 बाद छठवीं से बारहवीं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं।
7 लाख परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
दसवीं-बारहवीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम अधिकांश स्कूलों में हो गए हैं। जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल नहीं हुए हैं, वहां इस सप्ताह हो जाएंगे। बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार सीजी बोर्ड की परीक्षा में करीब पौने 7 लाख परीक्षार्थी हैं।