(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा- घटना ग्राम घुल घुल की है 12 फरवरी को पीड़िता नाबालिक लड़की उम्र15 वर्ष अपने भाई व परिवार के साथ मड़ई मेला देखने ग्राम घुल घुल जा रही थी।रास्ते में तिल्दा कीओर से आ रहे मनीष वर्मा, जीतू वर्मा बाईक को पीड़ित के पास चिपका कर चला रहे थे।जिस पर दोनों पक्षों में वाद विवाद हुई यह विवाद मड़ई स्थल पर और बढ़ गई और हाथा पाई तक पहुँच गई। गली गलोच अपशब्दों के प्रयोग करने के कारण पीड़िता को शर्मिंदगी महसूस हुई।और उन्होंने 35 वर्षीय महिला निवासी तुलसी नेवरा ने आरोपी मनीष वर्मा उर्फ मोहित वर्मा पिता राकेश उम्र18 दूसरा जीतू वर्मा उर्फ नानू पिता गणेश वर्मा उम्र20 ग्राम घुल घुल निवासी। के नाम रिपोर्ट दर्ज किया गया पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया गया है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में टी आई मोहसीन खान, उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद, साहू,प्रज्ञा दादर, और पेट्रोलिंग स्टॉप उपस्थित थे।
घुलघुल मड़ई देखने गई नाबालिक लड़की व भाई के साथ मारपीट
