रायपुर वॉच

IPL ऑक्शन का आज आखरी दिन, छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ियों को मिला मौका, जाने कौन है वो खिलाड़ी

Share this

रायपुर : आई पी एल 2022 का मेगा ऑक्शन शनिवार से शुरू हो चूका है इस बार छत्तीसगढ़ के पांच खिलाड़ियों को शामिल होने का मौका मिला है. इसमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह भी शामिल हैं।

बता दे की ये प्रक्रिया आज 13 फरवरी तक जारी रहेगी ऑक्शन बेंगलुरु में होगा। इस बार नीलामी में कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। जिसमें 355 अनकैप्ड प्लेयर्स और 228 कैप्ड प्लेयर्स शामिल होंगे।

इस बार छत्तीसगढ़ के पांच खिलाड़ियों को शामिल होने का मौका मिला है. इसमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शुभम सिंह भी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ से लगभग 20 खिलाड़ियों ने नीलामी में शामिल होने के लिए फॉर्म भरे थे जिसमे से केवल पांच खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए. इन सभी खिलाड़ियों का चयन सैय्यद मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है हरप्रीत की बेस प्राइज 40 लाख, जबकि अन्य चार खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपए है।

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी लगातार IPL ऑक्शन तक का सफर तय कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी कोई प्लेइंग इलेवन तक नहीं पहुंच सका। 2017 में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खिलाड़ी शुभम अग्रवाल को गुजरात लॉयंस ने टीम में शामिल किया था।उन्होंने IPL के अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर दो विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद से अब तक प्रदेश के एक भी खिलाड़ी को खरीदा नहीं गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *