तापस सन्याल/ भिलाई/ सिरसा गेट में अब ट्रैफिक से जल्द मिलेगी निजात सिरसा गेट का सौंदर्यीकरण होगा जिससे वहां निर्मित गुमटियों को एक माह में स्थानांतरण कर उन्हें तहसील कार्यालय के बगल में स्थापित किया जाएगा एमआईसी सदस्यों के साथ एवम निगम अधिकारियों के साथ सिरसा गेट का दौरा किया नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे निगमायुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने भिलाई 3 का हृदय स्थल सिरसा गेट को सुंदरीकरण करने की तैयारी में महापौर
सिरसा गेट में अब ट्रैफिक से जल्द मिलेगी निजात
