रायपुर।आज दोपहर 1:00 बजे गुलाब बाबा मंदिर टैगोर नगर में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की आपातकालीन बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्य चर्चा का बिंदु रहा, ” सिंधी कॉलेज देवेंद्र नगर” का नाम रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा इस कॉलेज का नाम अपने बड़े भाई व पूर्व महापौर बलबीर जुनेजा के नाम से करने का सुझाव प्रशासनिक व संबंधित विभागों में भेजा है। जिससे सम्पूर्ण सिंधी समाज आक्रोशित है, विदित हो देवेंद्र नगर स्थित सिंधी कॉलेज का निर्माण सिंधी समाज द्वारा सहयोग राशि से हुआ है।। जिसकी संपूर्ण जानकारी क्षेत्र के नागरिकों, प्रबुद्ध वर्ग एवं राजनीति हलकों को प्रारंभ से हैं।।अब माननीय विधायक कुलदीप जुनेजा के कुत्सित प्रयासों एवं निजी स्वार्थ के चलते यह घृणित कार्य, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है, घोर अपमान जनक कार्यशैली द्वारा सिंधी समाज को छोटा दिखाने हेतु विधायक महोदय कर रहे हैं।।जो की शर्मनाक कृत्य समझा जाएगा।।आज की इस बैठक में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माननीय श्रीचंद सुंदरानी ने अपने भावुक उद्बोधन में कहा विगत 30 वर्षों से सिंधु सेवा मंडल द्वारा निर्मित व संचालित कॉलेज का अपमान करने के उद्देश्य से अपने पद का दुरुपयोग करते उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ऐसा दुर्व्यवहार कर रहे हैं, जिससे संपूर्ण छत्तीसगढ़ का सिंधी समाज नाराज चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस पत्र को समाज की ओर से चेतावनी समझा जाए अन्यथा छत्तीसगढ़ सिंधी समाज इसका हर स्तर पर घोर विरोध करेगा एवं सुनवाई ना होने पर समाज द्वारा सड़क की लड़ाई लड़ी जायेगी आज की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य श्रीचंद सुंदरानी जी, लख्मीचंद गुलवानी, राजेश कुल्लमानी , अशोक कुमार मालानी, लालचंद गुलवानी कपड़ा मार्केट अध्यक्ष चंदर विघानी, पूज्य शंकर नगर सिंधी पंचायत अध्यक्ष प्रहलाद शादीजा, मुरलीधर शादीजा, महेश आहूजा, दौलत परयानी, सुधेश मध्यांम, निशा खेमानी, भानु माखीजा, रेखा जीतवानी, दिव्या अडवाणी, समाज की महिला अध्यक्षा भावना कुकरेजा वरिष्ठ पवन वाधवा, रमेश मिरघानी, मोहन तेजवानी, समिति के महासचिव इंद्र कुमार दोदवाणी ने प्रमुख रूप से अपना पक्ष रखा । उपरोक्त समाचार समिति के प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने बताया व समाज से अपील की अपमान सहने से अच्छा आंदोलन करना सही होगा हम प्रशासन से पुरजोर मांग रखेंगे, सिंधी समाज के द्वारा निर्मित सिंधी कॉलेज का नाम सिंधी संतों के नाम पर रखना चाहेंगे, जो कि पूर्व में सिंधु सेवा मंडल द्वारा संचालित कॉलेज था।
- ← मामूली विवाद के चलते युवकों में हुई चाकूबाजी, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
- बाबा की बारात में भिलाई आएंगे केंद्रीय मंत्री कुलस्ते: बोल बम समिति अध्यक्ष दया सिंह ने केंद्रीय मंत्री को दिया आमंत्रण…बोले-बाबा का आशीर्वाद लेने आएंगे →
