प्रांतीय वॉच

जीत और हार खेल के दो हिस्सा है – महेश चन्द्रवंशी

Share this

पंडरिया ब्यूरो (पदमराज टंडन ) |  जीत और हार खेल नामक सिक्के के दो पहलू है , किसी भी खेल में जीतने पर खिलाड़ियों को जो खुशी जीत पर प्राप्त होता है उस खुशी की प्राप्ति के लिए हार जाने वाले खिलाड़ियों को जीत की राह बनाने के लिए पुनः अभ्यास कर अपनी हार को जीत में बदलने का प्रयास करना चाहिए | उक्त उदगार महेश चन्द्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने व्यक्त किया | पंडरिया विकासखण्ड के दुल्लापुर बाजार में शिवम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महेश चन्द्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस बंगानी जनपद सदस्य ने किया तथा विशिष्ट अतिथि गुरुदत्त शर्मा विधायक प्रतिनिधि रहे | क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम मैच में आछीडोंगरी के क्रिकेट टीम ने दुल्लापुर बाजार के क्रिकेट टीम को हराकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया | इस अवसर पर महेश चन्द्रवंशी ने कहा कि आज यहा दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया पर खेल के समापन पर एक टीम जीतता है और एक टीम हार जाता है | जितने वाले टीम को गर्वान्वित होना कोई आश्चर्यजनक बात नही है पर हार जाने वाले टीम को भी मायूस नही होना है क्योंकि पुरुस्कार उन्हें भी प्राप्त होता है साथ हारने वाले टीम को एक और चीज मिलता है जिसका नाम सिख हैै |  किस गलती से हार मिला उसे जान लेने वाला खिलाड़ी अगला प्रतियोगिता जीत कर बाजीगर बन जाता है। पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने कहा कि दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलकर बिना विवाद के प्रतियोगिता संम्पन्न कराया जिसके लिए सभी खिलाड़ी एवं आयोजक टीम बधाई के पात्र है | कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पारस बंगानी जनपद सदस्य ने कहा कि दुल्लापुर छेत्र मेरी कर्मभूमि है और अंतिम सास तक दुल्लापुर छेत्र की सेवा करता रहूंगा , उन्होंने कहा कि यहा पिछले वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता के दरमियान खिलाड़ियों द्वारा इस मैदान में पेयजल की समस्या की बात कही गई थी जिसे दूर करने के लिए इस वर्ष के क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व बोर खनन करा दिया गया है | कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललित धुर्वे , सरपंच डोमन मरकाम , युवा कांग्रेस के महासचिव मनीष शर्मा , असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी एवं सेक्टर प्रभारी साहू ने भी सम्बोधित किया | पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी ने दुल्लापुर बाजार में गुड़ी का भूमि पूजन किया तथा गौरकापा के पूर्व सरपंच कन्हैय्या यादव के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत कर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया | इस अवसर पर नगर पंचायत पाण्डतराई के उपाध्यक्ष सन्तोष गोयल , पार्षद अमन पाटस्कर ,नगर पंचायत पंडरिया के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद खोवाराम भास्कर , पार्षद चन्द्रभान टण्डन , मोचन चन्द्रवंशी ,अमित पड़वार , राकेश कश्यप , दुल्लापुर बाजार के सरपंच प्रतिनिधि के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन , ग्रामवासी एवं क्रिकेट प्रेमी-खिलाड़ी उपस्थित रहे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *