रायपुर वॉच

अगले छह महीने में पूरा होगा गोगांव अंडरब्रिज का काम,पुराने ठेकेदार को किया टर्मिनेट…

Share this

रायपुर । उरकुरा-सरोना बायपास रेल लाइन पर गुढ़ियारी- गोगांव रेलवे अंडर ब्रिज का काम अगले छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग ने इस अंडर ब्रिज को बनाने में लगे ठेकेदार मे. व्ही बी प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर को काम में लापरवाही, धीमी प्रगति और कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी काम में उदासीनता बरतने पर टर्मिनेट कर दिया है। इसके साथ ही अब फिर से निविदा बुलाकर नए ठेकेदार को अनुबंधिकर स्वीकृति पत्र भी जारी कर दिया गया है। गोगांव अंडर ब्रिज का बांकी काम अब मेसर्स बंसल इंफ़्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। काम पूरा करने विभाग ने छह माह की अवधि निर्धारित की है।

लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग रायपुर के इंजीनियर सी के पांडेय ने आज यहाँ बताया कि गुढ़ियारी-गोगांव रेल मार्ग पर गोगांव गेट पर अंडर ब्रिज बनाने का काम मई 2016 में मे. व्ही बी प्राॅपर्टीज एण्ड इन्फ्राॅस्ट्रक्चर को दिया गया था। कार्य एंजेसी को वर्षाकाल के साथ 12 महिने मे काम पूरा करना था। कार्य स्थल पर अतिक्रमण को हटाने में देरी के कारण ठेकेदार को गोगांव अंडरब्रिज बनाने की समयावधि जनवरी 2018 तक बढ़ाई गई थी। कार्य एंजेसी द्वारा श्रमिकों की कमी, आवश्यक संसाधनों की कमी और कुशल तकनीकी स्टाॅफ नहीं होने के कारण इस समय अवधि में काम पूरा नहीं किया जा सका। अंडरब्रिज में बाक्स पूशिंग के लिए भी जरूरी तकनीकी उपकरण और कर्मचारी उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण अंडरब्रिज का काम निर्धारित कार्य योजना अनुसार नहीं किया जा सका।

पाण्डेय ने बताया कि काम की धीमी गति, लापरवाही और समय अवधि में कार्य योजना अनुसार काम पूरा नहीं होने के कारण मेसर्स व्ही बी प्राॅपर्टीज एण्ड इन्फ्राॅस्ट्रक्चर को समय-समय पर नोटिस भी जारी किए गए लेकिन कंपनी द्वारा गोगांव अंडरब्रिज का काम पूरा करने में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। कंपनी द्वारा केवल पांच बाक्सों के निर्माण एवं गोगाँव की ओर पहुंच मार्ग का आंशिक काम अब तक किया गया है। कंपनी ने कार्य के लिए निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद भी अब तक केवल 39 प्रतिशत काम ही किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *