तापस सन्याल/ भिलाई । स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं सेक्टरर्स प्रतिनिधियो की आवश्यक बैठक इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 के सभागार में आयोजित की गई । बैठक का उद्देश्य भिलाई इस्पात संयंत्र नगर सेवा विभाग के अधिकारियों द्वारा दुर्भावनावश स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन पर लगाए गए मनगढ़ंत आरोप के संदर्भ में रखी गई थी । बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित कर नगर सेवा विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों पर आरोप लगाया की जिन नियम कायदों की दुहाई देकर कार्य करने की बात करता है उनका आचरण एवं कार्यप्रणाली ठीक उसके विपरीत है ।
स्टील सिटी चेंबर के महासचिव दिनेश सिंघल ने नगर सेवा विभाग के अधिकारियों के द्वारा ज्ञानचंद जैन अध्यक्ष स्टील सिटी चेंबर पर जो आरोप लगाए उसकी कड़ी निंदा की और नगर सेवा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें, राजस्व देने वाले व्यापारियों पर किसी तरह की कार्रवाई करने के बजाए चौपाटी जैसे बड़े-बड़े बाजार जो उनकी नाक के नीचे फल-फूल रहे हैं ऐसे अवैध बाजारों पर तत्काल कार्रवाई करने की दिशा में आगे बढ़े अन्यथा किसी भी दिन शहर का वातावरण यदि दूषित होता है तो उसकी जवाबदारी नगर सेवा विभाग के अधिकारियों की होगी चेंबर महासचिव दिनेश सिंघल ने ज्ञानचंद जैन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से नगर सेवा विभाग के अधिकारी निश्चित रूप से परेशान हुए होंगे क्योंकि वे हर जरूरतमंद व्यापारी के मदद करने की दिशा में कार्य करते हैं जिस उद्देश्य को लेकर नगर सेवा विभाग के अधिकारी आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं वह मनगढ़ंत है और ऐसे तथाकथित आरोप लगाना जिम्मेदार अधिकारियों को शोभा नहीं देता । चेंबर के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने यू के झा से जानना चाहा कि जब आपके चेंबर में व्यापारी प्रतिनिधि ने प्रभावित व्यापारी के साथ बैठकर चर्चा की थी और आपने निर्देश दिया था की अनावश्यक व्यापारियों को परेशान ना करें ऐसी हिदायत आपने अपने मातहत संबंधित अधिकारियों को दी थी उसके बाद ऐसे क्या कारण थे कि उस दुकान तक सहायक महाप्रबंधक स्वयं गए दुकानदार को शारीरिक आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना देकर शेड जिससे कहीं सड़क बाधित नहीं होती थी उसे निकालने के लिए बाध्य किया और अनावश्यक दबाव बनाकर परेशान करने का काम किया ।दिनेश सिंघल और बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने ज्ञानचंद जैन को हर तरीके से अपना समर्थन देते हुए कहा कि किसी भी तरह की नोटिस या किसी भी तरह का दबाव प्रबंधन आपके ऊपर बनाता है तब भी आपको किसी भी तरह के घबराने की आवश्यकता नहीं है शहर का हर व्यापारी आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है । नगर सेवा विभाग के अधिकारी दुर्भावना वश किसी तरह की कोई कार्रवाई करते हैं तो उसका जवाब टाउनशिप के व्यापारी समय पर देंगे,सिविक सेंटर चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई, न्यू सिविक सेंटर रेसिडेंस एसोसिएशन मिनी मार्केट सिविक सेंटर व्यापारी संघ 10 व्यापारी संघ, सेक्टर 6 व्यापारी संघ ,सेक्टर 2 व्यापारी संघ ,सेक्टर 4 व्यापारी संघ,अस्पताल सेक्टर व्यापारी संघ, सेक्टर 7 व्यापारी संघ, सेक्टर-1 व्यापारी संघ आमदी सेक्टर हुडको व्यापारी संघ , भिलाई नगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित सेक्टरर्स के प्रतिनिधियों ने आज की बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सभी व्यापारियों ने एकमत से नगर सेवा विभाग की कार्यशैली की कड़ी निंदा की । बैठक में व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों को स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और बताया कि उपरोक्त संदर्भ में जब अधिकारियों ने अपने तानाशाही स्वरूप का प्रदर्शन किया और समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार से व्यथित होते हुए मानसिक रूप से परेशान होने की बात कही फिर सिटी चेंबर के 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश दुर्ग से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए नगर सेवा विभाग की कार्य शैली के संदर्भ जिलाधीश को अवगत कराया ज्ञानचंद जैन ने यह भी बताया की जिलाधीश दुर्ग नरेंद्र सर्वेश्वर भुरे एवं भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव ने ज्ञानचंद जैन से चर्चा के दौरान कहा है की इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी शहर के बाहर होने के कारण वर्तमान समय में बैठक नहीं हो पा रही है जैसे ही अधिकारी शहर में आ जाते हैं शहर के व्यापारिक समस्याओं के संदर्भ में उनके साथ चर्चा की जाएगी । इसी संदर्भ में भिलाई महापौर श्री नीरज पाल ने भी व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा करने की बात कही, आयुक्त नगर पालिक निगम ने भी व्यापारिक समस्याओं पर शीघ्र अति शीघ्र बैठक रखने की जानकारी दी है । स्टील सिटी चेंबर ने स्पष्ट रूप से कहा है अवैध कब्जों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करना और राजस्व देने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही किसी भी स्थिति मैं बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी व्यापारियों ने एकजुट रहकर चेंबर को अपना पूरा सहयोग देने का वादा भी किया बैठक में प्रत्येक सेक्टर का प्रतिनिधित्व रहा बैठक में बाजार के सभी प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे |