रायपुर वॉच

प्राथमिक कृषि साख समिति के ऑपरेटर ने फर्जी किसान बनाकर शासन को ठगी

Share this

(वीरेन्द्र साहू )तिल्दा नेवरा- थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी तेजराम वर्मा पिता भागीरथी वर्मा उम्र 47 वर्ष ग्राम रजिया निवासी ने 8 दिसम्बर 2021 से 21 जनवरी2022 के मध्य प्राथमिक कृषि साख समिति भीभोरी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रहते हुए आरोपी टेकराम साहू द्वारा वर्ष 2021 – 22 में अपने तीन सहयोगी के साथ विरेन्द्र धीवर पिता हेम धीवर 23 वर्ष ग्राम भीभोरी।, तुकाराम साहू 56 वर्ष ग्राम छपोरा, हेम धीवर पिता बोधन धीवर उम्र 44 ग्राम भीभोरी। के साथ मिलकर फर्जी किसान का नाम नवीन पंजीयन कर उनके फर्जी खाता से फर्जी किसान का नाम डालकर आपराधिक षडयंत्र करते हुए।छल कपट करते हुए फर्जी किसान का धान 267.60 क्विंटल राशि 519144 रुपये का विक्रय कर शासन को धोखाधड़ी की शिकायत आवेदन की जाँच पर अपराध धारा घटित होने पाए जाने अपराध धारा पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।विवेचना में प्राथी गवाहों के कथन को लेख बन्द कर आरोपियों की तलाश कर पूछताछ की गई।जो आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने से आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर टेकराम का धारा127 अधिनियम के तहत मेमोरंडम कथन लेख बन्ध किया गया आरोपी द्वरा षड्यंत्र कर चारो द्वारा योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया। जो धारा120 बी भादवी जोड़ी गई आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *