रायपुर। राजधानी में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन से चेकिंग अभियान चला रही है। गोबरानवापारा पुलिस की टीम ने बस को रोककर सवारियों के बैग व अन्य सामानों की चेकिंग की। चेकिंग में एक बैग में भरा 18 किलो गांजा बरामद किया।
बैग के साथ पुलिस ने महाराष्ट्र के मुंबई निवासी सुरेश कस्बे (53) पुत्र सदाशिव कस्बे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह गरियाबंद जिले से गांजा लेकर मुंबई जा रहा था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।