पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के औचक निरीक्षण में पहुंचे विधायक डॉ विनय जायसवाल, हॉस्पिटल में डॉ.सहित कई कर्मचारी ड्यूटी से मिले नदारत, विधायक ने बीएमओ सहित हॉस्पिटल स्टाफ को लगाई कड़ी फटकार

Share this

मनेंद्रगढ़ ब्यूरो (भरत मिश्रा ) | शनिवार को अचानक मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल अपने समर्थकों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ का औचक निरीक्षण किया | विधायक के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कही पदस्थ डॉक्टर नदारत दिखे तो कही ड्यूटी में लगे जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं रहे | मौके पर पहुचे विधायक ने भर्ती मरीजो से उनके सही इलाज की जानकारी मांगी पर सभी ने अस्पताल परिसर में पसरी गंदगी को दिखाया जो देखने योग्य नहीं था | मरीजो से उनके इलाज की बात पूछी तो डॉक्टरो के द्वारा मात्र दिन में एक बार देखने की जानकारी दी | इसी तर्ज पर खुद एमबीबीएस डॉ. विनय जायसवाल ने उपलब्ध दवाइयों की जानकारी लेते हुए जैनरिक दवाओं को खुद चंद बघेल योजना के तहत ही देने की बात कही निरिक्षण के दौरान ही विधायक डॉ. विनय जायसवाल अचानक स्टोर में रखी इस्तेमाल होने वाली दवाओं को देख रहे थे जहाँ उन्हें कई ऐसी दवाइयां और इंजेक्शन मिले जो एक्सपायरी डेट की थी जिसको लेकर विधायक डॉ विनय जायसवाल ने मौके पर उपस्थित स्टाप नर्स से स्टोर इंचार्ज की जानकारी मांगी जो मौके से नदारत रहे | जिसकी जानकारी होते ही मौके पर उपस्थित बीएमओ तिवारी एवं डॉक्टर स्टाफ़ नर्स को जमकर फटकार लगाई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मचारियों व स्टोर कीपर पर कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिया | मौके पर उपस्थित बीएमओ तिवारी को आज दिवस पर पूरी दवाओं की सूचि के साथ एक टीम का गठन कर पुरे मामले की जाँच के दिए निर्देश भी दिया | इस अवचक निरिक्षण में विधायक की अचानक उपस्थिति देख स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी विधायक की आहो भगत में लगे रहे पर विधायक ने उनकी एक नहीं सुनी और हर शिकायत की बिंदु वर जानकारी लेते दिखे जिसको उपस्थिति बीएमओ सहित स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कर्मचारी डोल मोल जवाब दिया और आधी अधूरी जानकारी देकर अपना पल्ला झाड़ते दिखाई दिए जिसपर विधायक ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाई की बात कही है |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *